आज फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक ही दिन में सामने आए 100 से ज्यादा मरीज, पांच लोगों की मौत

आज फिर कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक ही दिन में सामने आए 100 से ज्यादा मरीज, पांच लोगों की मौत!1877 new patients found in Maharashtra

  •  
  • Publish Date - August 11, 2022 / 07:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

मुबंई: 1877 new patients महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,877 नए मामले सामने आए और संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि इन नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,66,243 हो गयी, जबकि मृतकों का कुल आंकड़ा 1,48,162 पर पहुंच गया।

Read More: दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को मारी जोरदार टक्कर, मची चीख पुकार

1877 new patients विभाग ने बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 683 नए मामले मिले और एक मरीज की सांस लेने में तकलीफ के कारण मृत्यु हो गयी। बुलेटिन में कहा गया है कि वित्तीय राजधानी के अलावा, जालना, सोलापुर, पुणे शहर और ठाणे जिले में एक-एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई। राज्य की कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 98.02 प्रतिशत थी, जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत थी। बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,971 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। राज्य में अब तक कुल 79,06,291 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। महाराष्ट्र में इस समय कोविड-19 के 11,790 मरीज उपचाराधीन हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें