महाराष्ट्र में कोविड-19 के 266 नए मामले, जम्मू कश्मीर में पांच मामले |

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 266 नए मामले, जम्मू कश्मीर में पांच मामले

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 266 नए मामले, जम्मू कश्मीर में पांच मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : May 17, 2022/8:46 pm IST

मुंबई/श्रीनगर, 17 मई (भाषा) महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 266 नए मामले आए, जो एक दिन पहले आए 129 मामलों से दोगुने से अधिक हैं। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,81,235 हो गई है। वहीं, जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के पांच नए मामले आए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि महामारी के कारण किसी की मौत नहीं होने से लगातार दूसरे दिन मृतक संख्या 1,47,855 बनी रही। मुंबई में कोविड-19 के 158 मामले आए हैं। सोमवार शाम से 241 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जिससे बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 77,31,829 हो गई है। महाराष्ट्र में वर्तमान में 1,551 उपचाराधीन मरीज हैं, जो सोमवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,526 से अधिक है।

सतारा, सांगली, नंदुरबार, धुले, जालना, लातूर, हिंगोली, उस्मानाबाद, अकोला, बुलढाणा, भंडारा और गोंदिया जिलों में वर्तमान में कोई उपचाराधीन मरीज नहीं हैं। राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में कोविड-19 संबंधी जांच की संख्या बढ़कर 8,05,72,867 हो गई, जिसमें पिछली शाम को 20,857 नमूनों की जांच भी शामिल हैं।

वहीं, जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के पांच नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,54,153 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से केंद्र शासित प्रदेश में मृतक संख्या 4,752 बनी हुई है।

अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में से तीन जम्मू जिले से और दो श्रीनगर जिले से हैं। केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 50 उपचाराधीन मरीज हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 4,49,351 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)