महाराष्ट्र में कोविड के 316 नए मामले

महाराष्ट्र में कोविड के 316 नए मामले

  •  
  • Publish Date - May 19, 2022 / 08:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

मुंबई, 19 मई (भाषा) महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 316 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई जो 12 मार्च के बाद सबसे ज्यादा हैं। इसके बाद संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,7 00 के पार चली गई।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी भी रोगी की जान जाने की पुष्टि नहीं हुई है।

विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, सिर्फ मुंबई में ही कोविड-19 के 223 मामले मिले हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मामले बढ़कर 78,81,858 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,47,856 पर स्थिर है।

बुधवार को राज्य में 307 नए मामले मिले थे और एक शख्स की मौत हुई थी । राज्य में 12 मार्च को कोविड के 324 मामले आए थे।

सतारा, सांगली, नंदुरबार, धुले, जालना, लातूर, हिंगोली, उस्मानाबाद, अकोला, बुलढाणा और गोंदिया जिलों में कोई भी शख्स संक्रमण का इलाज नहीं करा रहा है।

बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 201 मरीज़ संक्रमण से उबरे हैं। इससे संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 77,32,282 हो गई है और संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 1720 हो गई है।

कोरोना वायरस से संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.10 प्रतिशत हो गई है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश