मुंबई, सात अक्टूबर (भाषा)केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के हस्तक्षेप के बाद ओमान में फंसे 36 भारतीय श्रमिकों को बचाकर सुरक्षित स्वदेश लाया गया है।
गोयल ने मंगलवार को बताया कि पश्चिम एशियाई देश में भारतीय दूतावास के सहयोग से श्रमिकों को बचाया गया।
उन्होंने कहा कि यह बचाव कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस दृष्टिकोण से प्रेरित है, जिसके तहत विदेशों में संकटग्रस्त भारतीयों को हर संभव सहायता प्रदान की जाती है।
उत्तर मुंबई से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘ओमान से 36 भारतीय श्रमिकों की सुरक्षित वापसी प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व और विदेश में प्रत्येक भारतीय जीवन की रक्षा के लिए सरकार के अटूट संकल्प का प्रमाण है।’’
यह मुद्दा उत्तर मुंबई के वार्ड संख्या 24 के भाजपा अध्यक्ष गोविंद प्रसाद द्वारा गोयल के संज्ञान में लाया गया। प्रसाद ने उन्हें बताया कि ओमान में उनके एक रिश्तेदार सहित 18 भारतीय श्रमिकों का उनके नियोक्ता द्वारा कथित रूप से शोषण किया जा रहा है और वे दयनीय परिस्थितियों में रह रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए अपने अधिकारियों को मामले को प्राथमिकता देने तथा तत्काल हस्तक्षेप के लिए ओमान स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने का निर्देश दिया।
दूतावास ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय प्राधिकारियों की मदद से न केवल 18 कथित श्रमिकों का पता लगाया, बल्कि इसी प्रकार की कठिनाई का सामना कर रहे 18 अन्य भारतीयों का भी पता लगाया।
भाषा
धीरज माधव
माधव