महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,218 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,218 नए मामले सामने आए

  •  
  • Publish Date - June 23, 2022 / 08:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

मुंबई, 23 जून (भाषा) महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,218 नए मामले सामने आए, जबकि एक और मरीज ने महामारी के चलते जान गंवा दी। इससे राज्य में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 79,50,240 पर पहुंच गई और मृतकों का कुल आंकड़ा 1,47,893 हो गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,479 नए मरीजों की पहचान हुई। इसमें बताया गया है कि राज्य में बुधवार के मुकाबले बृहस्पतिवार को 60 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए। बुधवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,260 नए मामले व तीन और मौतें दर्ज की गई थीं। सबसे ज्यादा 13,614 मामले मुंबई में रिकॉर्ड किए गए थे। पड़ोसी ठाणे जिले में 5,488 और पुणे में 2,443 मरीज संक्रमित मिले थे।

रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार शाम के बाद से 4,989 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिससे वायरस से अब तक उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 77,77,480 पर पहुंच गई।

रिपोर्ट में बताया गया है कि महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर 97.83 फीसदी है। वहीं, राज्य में कोविड मृत्यु दर 1.86 फीसदी आंकी गई है।

इसमें बताया गया है कि बृहस्पतिवार को सर्वाधिक 4,166 मामले मुंबई सर्किल में दर्ज किए गए, जिसमें पूरा मुंबई महानगर क्षेत्र शामिल है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे सर्किल में 665, नागपुर सर्किल में 135, कोल्हापुर सर्किल में 72, अकोला सर्किल में 63, नासिक में 62, लातूर में 31 और औरंगाबाद सर्किल में 24 मामले सामने आए।

इसमें बताया गया है कि बृहस्पतिवार को मुंबई में संक्रमण से एकमात्र मौत मुंबई में हुई।

भाषा पारुल नरेश

नरेश