आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 540 नये मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 540 नये मामले

  •  
  • Publish Date - October 14, 2021 / 05:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

अमरावती, 14 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 540 नये मामले सामने आये है।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार की सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में सामने आये नये मामलों में से, दो जिलों में प्रत्येक में 100 से अधिक मामले दर्ज किये गये है।

बुलेटिन के अनुसार 557 और लोग इस महामारी से स्वस्थ हुए जबकि संक्रमण से 10 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,59,122 पर पहुंच गई है जबकि 20,38,248 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 14,286 लोगों की मौत हुई हैं।

बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,588 है।

राज्य में 24 घंटे में चित्तूर में 120 मामले और गुंटूर में 111 नये मामले सामने आये है जबकि पूर्वी गोदावरी और कृष्णा में क्रमश: 73 और 60 मामले दर्ज किये गये। शेष नौ जिलों में से चार में से प्रत्येक में आठ से कम नए मामले दर्ज किए गए और बाकी में प्रत्येक में 50 से कम मामले दर्ज किए गए।

बुलेटिन के अनुसार, प्रकाशम जिले में एक दिन में तीन, एसपीएस नेल्लोर और चित्तूर में दो-दो, पूर्वी गोदावरी, कडप्पा और कृष्णा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

भाषा देवेंद्र मनीषा

मनीषा