महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 960 नए मामले, 41 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 960 नए मामले, 41 और मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 24, 2021 / 09:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 960 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार चौथे दिन 10 हजार से कम रही।

इसके साथ ही महामारी से 41 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार शाम को यह जानकारी दी गई। विभाग ने कहा कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 66,32,257 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 1,40,807 पर पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में अभी कोविड-19 के 9,366 मरीज उपचाराधीन हैं। मुंबई में संक्रमण के 251 और पुणे में 114 नए मामले सामने आए।

भाषा यश नरेश

नरेश