मुख्यमंत्री का सहायक व डीसीपी का पति बनकर व्यक्ति ने ठगे 74 लाख रुपये, मामला दर्ज

मुख्यमंत्री का सहायक व डीसीपी का पति बनकर व्यक्ति ने ठगे 74 लाख रुपये, मामला दर्ज

मुख्यमंत्री का सहायक व डीसीपी का पति बनकर व्यक्ति ने ठगे 74 लाख रुपये, मामला दर्ज
Modified Date: December 15, 2025 / 10:34 pm IST
Published Date: December 15, 2025 10:34 pm IST

मुंबई, 15 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का निजी सहायक और एक पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) का पति बनकर एक शख्स से 74 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सांताक्रूज़ थाने के अधिकारी ने आरोपी की पहचान वैभव परेश ठक्कर के रूप में की है।

अधिकारी ने कहा, ‘इस साल फरवरी में, पीड़ित अल्पेश रतिलाल पटेल ठक्कर के संपर्क में आए, जिसने दावा किया कि वह मुख्यमंत्री का पीए है और उसकी पत्नी मुंबई में तैनात पुलिस उपायुक्त है। ठक्कर ने पटेल से कहा कि वह उनके खिलाफ दर्ज चार मामलों में मदद कर सकता है। उसने इस काम के लिए पटेल से 74 लाख रुपये लिए।’

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘पटेल को कुछ भी असामान्य नहीं लगा, क्योंकि ठक्कर अंगरक्षकों के साथ एक महंगी एसयूवी में घूमता था। जब मामलों में कोई बदलाव नहीं हुआ, तो पटेल ने ठक्कर से बात की, जिसने 76 लाख रुपये और मांगे। इसी दौरान पटेल ने एलटी मार्ग थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में ठक्कर की गिरफ्तारी के बारे में एक अखबार में खबर पढ़ी।’

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने सांताक्रूज़ थाने से संपर्क किया, जहां ठक्कर के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और अन्य अपराधों के लिए भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में