मालेगांव में चार वर्षीय एक बच्ची के साथ बलात्कार एवं उसकी नृशंस हत्या, परिजनों ने प्रदर्शन किया

मालेगांव में चार वर्षीय एक बच्ची के साथ बलात्कार एवं उसकी नृशंस हत्या, परिजनों ने प्रदर्शन किया

मालेगांव में चार वर्षीय एक बच्ची के साथ बलात्कार एवं उसकी नृशंस हत्या, परिजनों ने प्रदर्शन किया
Modified Date: November 17, 2025 / 07:34 pm IST
Published Date: November 17, 2025 7:34 pm IST

नासिक, 17 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में नासिक जिले के मालेगांव में चार साल की बच्ची से कथित बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने सोमवार को सड़क जाम करके अपराधी को मृत्यु दंड दिये जाने की मांग स्वीकार किए जाने तक शव लेने से इनकार कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को डोंगराले गांव में इस बच्ची से बलात्कार किया गया और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि मालेगांव जनरल अस्पताल में एकत्र हुए बच्ची के परिजनों ने मांग की कि आरोपी को उन्हें सौंप दिया जाए और उसे सार्वजनिक रूप से फांसी दी जाए।

 ⁠

अधिकारी ने बताया,‘‘उन्होंने (परिजनों ने) अपनी मांग पूरी होने तक पार्थिव शरीर लेने और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। इससे इलाके में कुछ देर के लिए तनाव फैल गया क्योंकि कई लोगों ने ‘मोसम’ पुल पर रास्ता जाम कर दिया। लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया। प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा।’’

महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया।

भाषा

राजकुमार संतोष

संतोष


लेखक के बारे में