सिद्दीकी को धमकी मामले में गिरफ्तार आरोपी ने क्रिकेटर रिंकू सिंह से भी 5 करोड़ रुपये मांगे थे: पुलिस
सिद्दीकी को धमकी मामले में गिरफ्तार आरोपी ने क्रिकेटर रिंकू सिंह से भी 5 करोड़ रुपये मांगे थे: पुलिस
मुंबई, नौ अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी को कथित तौर पर धमकी वाला ईमेल भेजने के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के नाम पर भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से भी पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बिहार निवासी मोहम्मद दिलशाद नावेद (35) को इस साल एक अगस्त को मुंबई अपराध शाखा ने उस समय गिरफ्तार किया था जब वह कैरेबियाई देश त्रिनिदाद और टोबैगो से लौटा था।
मुंबई अपराध शाखा के जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ (एईसी) ने जीशान सिद्दीकी को धमकी वाले मेल मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। नावेद का बयान आरोपपत्र का हिस्सा है जिसमें उसने क्रिकेटर की प्रचार टीम के मोबाइल फोन पर संदेश भेजकर रिंकू सिंह से पांच करोड़ रुपये मांगने की बात कही थी।
अधिकारी ने कहा, ‘नावेद ने तीन संदेश भेजे थे। पहला पांच फरवरी की सुबह जिसमें उसने शुरुआत में वित्तीय मदद का अनुरोध किया था, दूसरा नौ अप्रैल को पांच करोड़ रुपये की मांग करते हुए और तीसरा संदेश 20 अप्रैल को जिसमें उसने दावा किया कि यह डी-कंपनी (दाऊद इब्राहिम के गिरोह के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द) की ओर से भेजा जा रहा है।’
अधिकारी ने बताया, ‘मामले की जांच के दौरान यह भी पता चला कि क्रिकेटर रिंकू सिंह की प्रचार टीम के अलावा आरोपी ने कुछ अन्य लोगों को भी धमकी भरे संदेश भेजे।’
भाषा आशीष माधव
माधव

Facebook



