अभिनेता गोविंदा को अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया: मित्र

अभिनेता गोविंदा को अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया: मित्र

अभिनेता गोविंदा को अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया: मित्र
Modified Date: November 12, 2025 / 12:18 pm IST
Published Date: November 12, 2025 12:18 pm IST

मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को घर पर अचेत अवस्था में पाये जाने के बाद जुहू उपनगर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोविंदा के कानूनी सलाहकार और मित्र ललित बिंदल ने यह जानकारी दी।

बिंदल ने बताया कि 61 वर्षीय अभिनेता की हालत अब स्थिर है और ‘क्रिटी केयर’ अस्पताल में उनकी जांच की जा रही है।

बिंदल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “कल (मंगलवार) रात करीब साढ़े आठ बजे उन्हें (गोविंदा को) बेचैनी महसूस हुई और वे बेहोश हो गए। इसके बाद परिवार ने चिकित्सक से सलाह ली, जिन्होंने कुछ दवा दी। लेकिन उन्हें अब भी कमजोरी महसूस हो रही थी। इसलिए हमने दोबारा चिकित्सक से सलाह ली और उनकी सलाह पर हम उन्हें अस्पताल ले गए। अब उनकी हालत स्थिर है और वह आराम कर रहे हैं। चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे हैं।”

 ⁠

बिंदल ने इससे पहले कहा था कि बेहोश होने के बाद गोविंदा को तत्काल क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर गोविंदा के स्वास्थ्य की जानकारी भी साझा की।

बिंदल ने पोस्ट किया, “मेरे प्रिय और आदरणीय गोविंदा जी को चक्कर आने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

पिछले साल अक्टूबर में, गोविंदा को क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया था, जब उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कथित तौर पर गोली चली और उनके घुटने में गोली लग गई थी।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सदस्य, अभिनेता गोविंदा को घटना के तीन दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में