चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण एअर इंडिया एक्सप्रेस ने रद्द कीं 85 उड़ान

चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण एअर इंडिया एक्सप्रेस ने रद्द कीं 85 उड़ान

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 03:40 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 03:40 PM IST

( तस्वीर सहित )

मुंबई/ नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) एअर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण बृहस्पतिवार को 85 उड़ान रद्द कर दीं और कहा कि व्यवधान को कम करने के लिए एअर इंडिया हमारे 20 मार्गों पर सेवाएं संचालित करेगी।

सूत्रों ने बताया कि एक अहम फैसले में एअर इंडिया ने चालक दल के कम से कम 25 उन सदस्यों को बर्खास्त करने संबंधी पत्र जारी किए हैं जिन्होंने एअरलाइन में कथित कुप्रबंधन के विरोध में मंगलवार रात से बीमार होने की सूचना देनी प्रारंभ की। चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण मंगलवार रात से 100 से अधिक उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं।

एअरलाइन ने प्रत्यक्ष तौर पर बर्खास्तगी पत्र के बारे में कुछ नहीं बताया लेकिन यह कहा कि वह कुछ व्यक्तियों के खिलाफ उचित कदम उठा रही है क्योंकि उनके कार्यों से हजारों यात्रियों को घोर असुविधा हुई है।

एअरलाइन ने बृहस्पतिवार को एक संशोधित बयान में कहा,‘‘ हम आज 283 उड़ानें संचालित करेंगे। हमने सभी संसाधन जुटा लिए हैं और एअर इंडिया हमारे 20 मार्गों पर परिचालन करके हमारी मदद करेगी। हमारी 85 उड़ानें रद्द हो गई हैं।’’

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअरलाइन प्रतिदिन लगभग 368 उड़ानें संचालित करती है जिसे देखते हुए उड़ान रद्द होने का प्रतिशत 23 है। पहले के बयान में एअरलाइन ने कहा था कि उसने 74 उड़ान रद्द कर दी हैं और 292 सेवाओं का संचालन करेगी।

एअरलाइन ने यात्रियों से कहा कि वे हवाईअड्डे पर आने से पहले यह जांच लें कि उनकी उड़ान प्रभावित तो नहीं हुई है।

एअरलाइन ने यह भी कहा कि यदि उड़ान रद्द हुई है या तीन घंटे से अधिक देर से संचालित होनी है तो यात्री पूरे पैसे लौटाने या बाद की किसी तारीख के लिए बुकिंग करा सकते हैं।

इससे पहले दिन में सूत्रों ने कहा था कि एअर इंडिया एक्सप्रेस ने चालक दल के कम से कम 25 उन सदस्यों को बर्खास्त करने संबंधी पत्र जारी किए हैं जिन्होंने बीमार होने की सूचना दी थी।

एअरलाइन ने चालक दल के अन्य सदस्यों को बृहस्पतिवार शाम चार बजे तक काम पर लौटने का आदेश दिया है।

इस पृष्ठभूमि में एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि वह कुछ व्यक्तियों के खिलाफ उचित कदम उठा रहा है।

उसने कहा,‘‘ हम किसी भी मुद्दे के हल की प्रतिबद्धता के साथ चालक दल के सदस्यों के साथ बातचीत जारी रखेंगे लेकिन हम कुछ व्यक्तियों के खिलाफ उचित कदम उठा रहे हैं क्योंकि उनके कार्यों से हमारे हजारों यात्रियों को घोर असुविधा हुई है।’’

नागर विमानन मंत्रालय ने उड़ानों को रद्द करने पर एअर इंडिया एक्सप्रेस से बुधवार को एक रिपोर्ट मांगी थी और उनसे मुद्दों को जल्द ही हल करने को कहा था।

एयर इंडिया एक्सप्रेस में एआईएक्स कनेक्ट (पूर्ववर्ती एयरएशिया इंडिया) के विलय की प्रक्रिया चल रही है। पिछले कुछ समय से, खासतौर पर विलय की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से इसके चालक दल के कुछ सदस्यों में असंतोष व्याप्त है।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा