बेटे के खिलाफ अवैध जमीन सौदे के आरोप लगने के बाद अजित पवार ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की

बेटे के खिलाफ अवैध जमीन सौदे के आरोप लगने के बाद अजित पवार ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की

बेटे के खिलाफ अवैध जमीन सौदे के आरोप लगने के बाद अजित पवार ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की
Modified Date: November 7, 2025 / 05:22 pm IST
Published Date: November 7, 2025 5:22 pm IST

मुंबई, सात नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने बेटे से जुड़ी एक कंपनी पर अवैध जमीन सौदे में शामिल होने के आरोप लगने के एक दिन बाद, शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।

पवार के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे भी थे।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में हुई यह मुलाकात लगभग 30 मिनट तक चली।

 ⁠

अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ पवार से जुड़ी एक कंपनी द्वारा किए गए 300 करोड़ रुपये की लागत से 40 एकड़ जमीन की खरीद के सौदे में गड़बड़ियों के आरोप लगे हैं, जिसके कारण अब यह सौदा जांच के दायरे में आ गया है।

सरकार ने बृहस्पतिवार को एक उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए, मामले में शामिल एक उप-पंजीयक को निलंबित कर दिया और तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में