अजित पवार ने शिंदे सरकार में ‘दागी’ मंत्रियों को शामिल करने की निंदा की |

अजित पवार ने शिंदे सरकार में ‘दागी’ मंत्रियों को शामिल करने की निंदा की

अजित पवार ने शिंदे सरकार में ‘दागी’ मंत्रियों को शामिल करने की निंदा की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : August 13, 2022/6:43 pm IST

पुणे, 13 अगस्त (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में ‘दागी’ मंत्रियों को शामिल किए जाने की आलोचना की और कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन में भी कुछ लोगों को उनका शामिल किया जाना पसंद नहीं आया है ।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के 30 जून को शपथ लेने के एक महीने बाद मंगलवार को अठारह मंत्रियों को सरकार में शामिल किया गया था।

पवार ने दावा किया, ‘‘राज्य सरकार में कई दागी मंत्रियों को शामिल किया गया है। कई लोगों को यह फैसला पसंद नहीं आया। यहां तक कि शिंदे-फडणवीस सरकार के भी कुछ लोगों को इनका शामिल किया जाना पसंद नहीं आया।’’

रुपया सहकारी बैंक के बंद होने के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि इसे बचाने के प्रयास किए गए, लेकिन आठ अगस्त को इसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘पुणे जिले में ऐसे पांच से सात बैंक हैं। हमने अनुभवी सहकारी बैंकर विद्याधर अनस्कर से सुझाव मांगे हैं। महाराष्ट्र में बैंकों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना चाहिए।’’

शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस गठबंधन वाले महा विकास अघाड़ी की स्थिति पर एक सवाल के जवाब में पवार ने कहा, ‘‘एमवीए पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के पास सुरक्षित है।’’

उन्होंने प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी पर हमले की निंदा की और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)