‘कॉफी विद करण’ में नजर आएंगे अक्षय-आलिया समेत कई दिग्गज सितारे

‘कॉफी विद करण’ में नजर आएंगे अक्षय-आलिया समेत कई दिग्गज सितारे

  •  
  • Publish Date - July 2, 2022 / 08:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

मुंबई, दो जुलाई (भाषा) मशहूर शो ‘कॉफी विद करण’ के आगामी सत्र में अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, विजय देवरकोंडा और समांथा प्रभु समेत अन्य दिग्गज फिल्मी सितारे बतौर मेहमान शिरकत करेंगे।

करण जौहर की मेजबानी वाले इस शो में भारतीय फिल्म जगत की हस्तियों के साथ चर्चा के दौरान हल्के-फुल्के पल साझा किए जाते हैं।

निर्माताओं ने शनिवार को शो के सातवें सत्र का ‘ट्रेलर’ जारी किया, जिसमें अनिल कपूर, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी जैसे कलाकार मेहमान के तौर पर नजर आये।

जौहर (50) ने शो के नये सत्र की शुरुआत पर खुशी जताते हुए एक बयान में कहा, ‘‘कॉफी विद करण के नये सत्र के साथ वापसी करने को लेकर उत्साहित हूं।’’

‘कॉफी विद करण’ की शुरुआत वर्ष 2004 में हुई थी और छोटे पर्दे पर वर्ष 2019 तक इसके छह सत्र सामने आये। शो का आगामी सत्र सात जुलाई से ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर नजर आएगा।

भाषा शफीक संतोष

संतोष