एलायंस एयर ने भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच शुरू की

एलायंस एयर ने भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - June 15, 2024 / 12:44 AM IST,
    Updated On - June 15, 2024 / 12:44 AM IST

मुंबई, 14 जून (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली एयरलाइन ‘एलायंस एयर’ ने शुक्रवार को कहा कि उसने भ्रष्टाचार और कदाचार के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच शुरू की है।

‘एलायंस एयर’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्राप्त शिकायत के जवाब में मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच पहले ही शुरू कर दी गई है।’’

इससे पहले खबर आयी थी कि भंडाफोड़ करने वाले एक व्यक्ति ने ‘एलायंस एयर’ में भ्रष्टाचार एवं कदाचार का आरोप लगाया है।

‘एलायंस एयर’ जनवरी 2022 में निजीकरण से पहले ‘एयर इंडिया’ की क्षेत्रीय सहायक कंपनी थी।

‘एलायंस एयर’ के पास 20 एटीआर विमानों का बेड़ा है और अब यह ‘एआई एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (एआईएएचएल)’ की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

भाषा

संतोष राजकुमार

राजकुमार