‘अमर कॉलोनी’ को ‘तेलिन ब्लैक नाइट फिल्म महोत्सव’ में स्पेशल ज्यूरी पुरस्कार

‘अमर कॉलोनी’ को ‘तेलिन ब्लैक नाइट फिल्म महोत्सव’ में स्पेशल ज्यूरी पुरस्कार

  •  
  • Publish Date - November 27, 2022 / 07:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

मुंबई, 27 नवंबर (भाषा) निर्देशक सिद्धार्थ चौहान की पहली फीचर फिल्म “अमर कॉलोनी” को 26वें ‘तेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्टिवल’ में ‘स्पेशल ज्यूरी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह एस्टोनिया की राजधानी तेलिन में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले महोत्सव में ‘प्रथम फीचर प्रतियोगिता’ में प्रदर्शित होने वाली एकमात्र फिल्म थी।

शिमला में फिल्माई गई निमिषा नायर, संगीता अग्रवाल और उषा चौहान अभिनीत यह फिल्म “अमर कॉलोनी” में एक चॉल में रहने वाली तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।

चौहान ने कहा कि वह प्रतिष्ठित समारोह में फिल्म के पुरस्कार जीतने को लेकर उत्साहित हैं।

निदेशक ने एक बयान में कहा, “यूरोपीय दर्शकों और महोत्सव ने हमारी फिल्म के प्रति जो प्यार दिखाया है, उससे मैं बहुत अभिभूत हूं। मुझे वास्तव में मेरी फिल्म के लिए इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी! मैं इस योग्य समझने के लिए ज्यूरी को धन्यवाद देना चाहता हूं।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश