आंध्र में बाल विवाह की कुप्रथा का शिकार होने से बचाई गई छात्रा इंटरमीडिएट में अव्वल

आंध्र में बाल विवाह की कुप्रथा का शिकार होने से बचाई गई छात्रा इंटरमीडिएट में अव्वल

  •  
  • Publish Date - April 13, 2024 / 03:18 PM IST,
    Updated On - April 13, 2024 / 03:18 PM IST

अमरावती, 13 अप्रैल (भाषा) बाल विवाह की कुप्रथा में झोंकने से बचाई गई एक छात्रा सभी बाधाओं को पार करते हुए आंध्र प्रदेश में इंटरमीडिएट बोर्ड के प्रथम वर्ष की परीक्षा में अव्वल आई है।

‘बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट’ के सचिव सौरव गौड़ ने शनिवार को बताया कि कुरनूल जिले की छात्रा जी निर्मला ने 440 में से 421 अंक हासिल किए हैं और ‘टॉप’ किया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘अपने परिवार द्वारा बाल विवाह के लिए मजबूर किए जाने और पिछले साल जिला प्रशासन द्वारा बचाए जाने से लेकर इंटरमीडिएट परीक्षा में अव्वल आने तक उसने (निर्मला ने) लंबा सफर तय किया है।’’

निर्मला भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी बनना चाहती हैं और बाल विवाह की कुप्रथा को खत्म करने की दिशा में काम करना चाहती हैं।

भाषा शोभना वैभव

वैभव