आंध्र प्रदेश: लोकसभा चुनाव के लिए 503 और विधानसभा चुनाव हेतु 2,705 नामांकन पत्र स्वीकार हुए

आंध्र प्रदेश: लोकसभा चुनाव के लिए 503 और विधानसभा चुनाव हेतु 2,705 नामांकन पत्र स्वीकार हुए

  •  
  • Publish Date - April 27, 2024 / 10:04 PM IST,
    Updated On - April 27, 2024 / 10:04 PM IST

अमरावती, 27 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मुकेश कुमार मीणा ने शनिवार को कहा कि 13 मई को होने वाले चुनाव के लिए जांच के बाद राज्य की 25 लोकसभा सीटों पर 503 तथा 175 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2,705 नामांकन पत्र स्वीकार किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए प्राप्त 686 नामांकनों में से 183 और विधानसभा चुनाव के लिए प्राप्त 3,644 नामांकन पत्रों में से 939 नामांकन जांच के बाद खारिज कर दिए गए हैं।

मीणा ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नांदयाल लोकसभा क्षेत्र में जांच के बाद सबसे अधिक 36 नामांकन स्वीकार किए गए जबकि राजमुंदरी में सबसे कम 12 नामांकन स्वीकार किए गए हैं।’

तिरुपति विधानसभा क्षेत्र में जांच के बाद सबसे अधिक 48 और चोडावरम में सबसे कम छह नामांकन स्वीकार किए गए।

निर्वाचन आयोग शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की, जो 18 से 25 अप्रैल के बीच प्राप्त हुए थे।

आंध्र प्रदेश में 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव होंगे।

भाषा

योगेश माधव

माधव