आंध्र प्रदेश विधानसभा उपचुनाव: वाईएसआर कांग्रेस ने आत्मकुरु सीट पर जीत दर्ज की

आंध्र प्रदेश विधानसभा उपचुनाव: वाईएसआर कांग्रेस ने आत्मकुरु सीट पर जीत दर्ज की

  •  
  • Publish Date - June 26, 2022 / 07:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

अमरावती, 26 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस आत्मकुरू सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रही। एसपीएस नेल्लेर जिले की इस सीट पर 23 जून को हुए उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार ने 82,888 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की है। नतीजे रविवार को घोषित किए गए।

वाईएसआर कांग्रेस के उम्मीदवार एम विक्रम रेड्डी 1,02,241 वोट मिले, जबकि भाजपा के जी भरत कुमार यादव को 19,353 मत ही मिले। वहीं, बहुजन समाज पार्टी के नंदा ओबुलेशु को 4,904 और एक निर्दलीय प्रत्याशी को 2,276 मत मिले।

उपचुनाव में 4,182 मतदाताओं ने नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) का बटन दबाया।

दस उम्मीवादरों को 999 से भी कम वोट मिले।

उल्लेखनीय है कि 2019 के आम चुनाव में, वाईएसआर कांग्रेस ने आत्मकुरु सीट पर 22,000 से अधिक मतों के अंतर से जीता दर्ज की थी।

इस सीट से विधायक एवं राज्य सरकार में मंत्री एम गौतम रेड्डी का फरवरी में निधन हो जाने की वजह उपचुनाव कराया गया। विक्रम, गौतम के छोटे भाई हैं और पूर्व सांसद एम राजमोहन रेड्डी के बेटे हैं।

उपचुनाव में विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था।

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने विक्रम रेड्डी को चुनने के लिए आत्मकुरु के मतदाताओं को धन्यवाद दिया।

जगन ने ट्वीट किया, “यह जीत सरकार के अच्छे कार्यों का समर्थन और गौतम को श्रद्धांजलि है।”

भाषा नोमान सुभाष

सुभाष