आंध्र प्रदेश के सीईओ ने अधिकारियों को चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया

आंध्र प्रदेश के सीईओ ने अधिकारियों को चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया

  •  
  • Publish Date - April 16, 2024 / 10:24 PM IST,
    Updated On - April 16, 2024 / 10:24 PM IST

अमरावती, 16 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मुकेश कुमार मीणा ने मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया और बताया कि अधिसूचना 18 अप्रैल को जारी की जाएगी।

सीईओ ने स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के अलावा अनिवार्य रूप से दैनिक रिपोर्ट भेजने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा।

आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को चुनाव होने हैं।

मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, “18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के बाद से दैनिक रिपोर्ट भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को भेजी जानी चाहिए और ये रिपोर्ट बिना किसी असफलता के उचित रूप से भेजी जानी चाहिए।”

उन्होंने अफसरों को मतदाताओं को चुनावी फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) भेजने पर ध्यान केंद्रित करने का भी निर्देश दिया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे सरकारी कार्यालयों या डाकघरों में लंबित न रहें।

भाषा प्रशांत माधव

माधव