अमरावती, 10 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राज्य में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नीत सरकार आरोग्यश्री (एनटीआर वैद्य सेवा) स्वास्थ्य योजना को खत्म करने की साजिश रही है।
शर्मिला ने कहा कि राज्य सरकार निजी अस्पतालों का 2,700 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने में विफल रही है, जिससे एनटीआर वैद्य सेवा योजना पर खतरा मंडरा रहा है।
आंध्र प्रदेश स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स एसोसिएशन (आशा) ने सरकारी स्वास्थ्य योजना एनटीआर वैद्य सेवा के तहत स्वास्थ्य सेवाएं शुक्रवार से निलंबित कर दी हैं।
कांग्रेस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में शर्मिला ने कहा, ‘‘2,700 करोड़ रुपये का बकाया रखना आरोग्यश्री (एनटीआर वैद्य सेवा) को पूरी तरह से खत्म करने की साजिश है।’’
निजी बीमा की आड़ में इस योजना को खत्म करने का आरोप लगाते हुए विपक्षी नेता ने कहा कि नेटवर्क अस्पताल पहले ही एक वर्ष में दो बार हड़ताल पर जा चुके हैं।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बिलों के भुगतान के प्रति सरकार की उदासीनता सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रति उसकी ‘दृढ़ता’ को उजागर करती है।
शर्मिला ने कहा कि एक महीने तक बाह्य रोगी सेवाएं निलंबित रखने के बाद भी सुधारात्मक कार्रवाई का कथित अभाव ‘निंदनीय’ है।
शर्मिला ने इस बात का उल्लेख किया कि आरोग्यश्री योजना उनके दिवंगत पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के दिमाग की उपज है, और इसे गरीब लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए ‘रामबाण’ बताया।
उन्होंने राज्य सरकार की इस बात के लिए आलोचना की कि वह इस योजना के लिए 4,000 करोड़ रुपये आवंटित करने में विफल रही, जबकि बीमा कंपनियों को भुगतान करने के लिए धन जुटाया जा रहा है।
भाषा रवि कांत रंजन
रंजन