आंध्र प्रदेश : नकली शराब की बिक्री के खिलाफ वाईएसआरसीपी ने किया राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन
आंध्र प्रदेश : नकली शराब की बिक्री के खिलाफ वाईएसआरसीपी ने किया राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन
अमरावती, 13 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने नकली शराब की कथित बिक्री के खिलाफ सोमवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया।
इस आंदोलन का उद्देश्य राज्य की गठबंधन सरकार की शराब नीतियों में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा अवैध शराब के कारोबार में सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेताओं की कथित संलिप्तता को उजागर करना था।
वाईएसआरसीपी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘हमने आंध्र प्रदेश में नकली शराब की बड़े पैमाने पर बिक्री के खिलाफ आज राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।’’
राजमुंदरी के पूर्व सांसद मार्गनी बराथ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश को ‘शराब माफिया का अड्डा’ बना दिया है।
उन्होंने दावा किया कि नकली शराब के कारखाने लघु उद्योगों की तरह काम कर रहे हैं।
बराथ ने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये कमाने के लिए सस्ती कीमतों पर नकली शराब बेची जा रही है, जिससे गरीबों की जान जोखिम में पड़ रही है।
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन

Facebook



