अमरावती, 10 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार को चक्रवात ‘मोंथा’ से हुए नुकसान के अनुमान को संशोधित कर 6,384 करोड़ रुपये कर दिया तथा नुकसान का आकलन करने के लिए एक केंद्रीय टीम के राज्य के दौरे के बाद 900 करोड़ रुपये की तत्काल राहत की मांग की।
गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पौसुमी बसु और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के निदेशक के पोन्नुस्वामी के नेतृत्व में आठ सदस्यीय अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) ने आज राज्य का दौरा किया।
राज्य ने पहले प्रारंभिक नुकसान का आकलन 5,265 करोड़ रुपये किया था।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘कुल अनुमानित नुकसान 6,384 करोड़ रुपये है और राज्य ने केंद्र से 901.4 करोड़ रुपये की तत्काल अंतरिम सहायता मांगी है।’
दक्षिणी राज्य ने केंद्रीय टीम से उदार सहयोग देने की अपील की है तथा कहा है कि चक्रवात ‘मोंथा’ ने प्रारंभिक अनुमानों से कहीं अधिक व्यापक क्षति पहुंचाई है।
केंद्रीय टीम को दिए गए विस्तृत प्रस्तुतीकरण में अधिकारियों ने बताया कि 24 जिलों में कृषि, बागवानी, मत्स्य पालन, सिंचाई, आवास और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ है।
अधिकारियों ने टीम को बताया कि 1.61 लाख एकड़ में फैली धान, कपास, मक्का और मूंग जैसी फसलें प्रभावित हुईं, जबकि 6,250 हेक्टेयर में बागवानी फसलों को नुकसान हुआ।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप