चंद्रबाबू नायडू पर एक और आपराधिक मामला दर्ज

चंद्रबाबू नायडू पर एक और आपराधिक मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 10, 2022 / 09:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

अमरावती, 10 मई (भाषा) आंध्र प्रदेश के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री तथा तेलुगू देसम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू तथा अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र का नया मामला दर्ज किया है।

सीआईडी ने सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के विधायक ए रामकृष्ण रेड्डी की शिकायत के आधार पर नौ मई को चंद्रबाबू नायडू, पूर्व मंत्री पी नारायण और कई उद्यमियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायत में 2014 से 2019 के बीच आंध्र प्रदेश की राजधानी के लिए मास्टर प्लान बनाने के संबंध में अवैध और भ्रष्ट गतिविधियों के आरोप लगाये गये।

पहले लैंड पूलिंग के मुद्दों पर इसी तरह की शिकायत दर्ज कराने वाले वाईएसआर कांग्रेस विधायक ने 27 अप्रैल को दाखिल अपनी नयी शिकायत में आरोप लगाया कि चंद्रबाबू और अन्य लोगों ने मास्टर प्लान बनाने में धोखाधड़ी करके आम जनता और राजकोष को नुकसान पहुंचाया।

अदालतों ने पहले वाईएसआरसी विधायक द्वारा दायर मामलों में कोई आधार नहीं पाया था।

भाषा वैभव नरेश

नरेश