सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने पुणे में कृत्रिम अंग केंद्र में प्रशिक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया

सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी ने पुणे में कृत्रिम अंग केंद्र में प्रशिक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 08:56 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 08:56 PM IST

पुणे, 14 जनवरी (भाषा) सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने मंगलवार को पुणे में कृत्रिम अंग केंद्र (एएलसी) में एक नयी ऊपरी अंग प्रशिक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।

इस संबंध में जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि सेना प्रमुख ने नवनिर्मित ऊपरी अंग प्रशिक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया, जो ऊपरी अंग संबंधी दिव्यांगों के लिए तदनुकूल पुनर्वास प्रदान करने में केंद्र की क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है।

उम्मीद है कि प्रयोगशाला सैनिकों और पूर्व सैनिकों को उच्चतम गुणवत्ता की देखभाल और सहायता प्रदान करने के केंद्र के मिशन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

जनरल द्विवेदी ने मरीजों से बातचीत भी की, उन्हें प्रोत्साहित किया और खुशी के पल साझा किए।

सेना प्रमुख और उनकी पत्नी सुनीता द्विवेदी ने रेंज हिल्स, किर्की में निचले अंग संबंधी पुनर्वास केंद्र (पीआरसी) का भी दौरा किया।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

SaleBestseller No. 2
iQOO Z9x 5G (Storm Grey, 6GB RAM, 128GB Storage) | Snapdragon 6 Gen 1 with 560k+ AnTuTu Score | 6000mAh Battery with 7.99mm Slim Design | 44W FlashCharge
SaleBestseller No. 3
iQOO Z9 Lite 5G (Mocha Brown, 6GB RAM, 128GB Storage) | Dimensity 6300 5G | 50MP Sony AI Camera | Charger in The Box