एएसआई ने दौलताबाद किले की अंधेरे प्रवेश मार्ग पर लाइटें लगाईं

एएसआई ने दौलताबाद किले की अंधेरे प्रवेश मार्ग पर लाइटें लगाईं

  •  
  • Publish Date - October 14, 2021 / 02:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

औरंगाबाद, 14 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में दौलताबाद किले को पर्यटकों के अनुकूल बनाने और चमगादड़ों के खतरे से बचाव तथा दृश्यता में सुधार के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने किले के प्रवेश मार्ग पर लाइटें लगाई हैं।

दौलताबाद (देवगिरी) किला औरंगाबाद से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि किला अपने मुश्किल प्रवेश मार्ग के लिए जाना जाता है।

उन्होंने बताया कि किले में प्रवेश के रास्ते में अंधेरा रहता है और वहां पर बहुतायत में चमगादड़ हैं जिसकी वजह से बदबू आती है।

अधिकारी ने बताया क रास्ते को पर्यटकों के अनुकूल बनाने के लिए एसएसआई ने वहां प्रायोगिक आधार पर लाइटें लगाई गई हैं।

संरक्षण सहायक संजय रोहनकर ने कहा, ‘हम चमगादड़ों की संख्या को आधा करने में सफल रहे हैं, जिससे दुर्गंध भी कम हुई है।’

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा