मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में एक घुसपैठिए द्वारा किया गया हमला एक गंभीर घटना है, लेकिन इसके कारण मुंबई को असुरक्षित कहना गलत होगा।
फडणवीस के पास गृह विभाग का दायित्व भी है।
उन्होंने कहा कि देश की वित्तीय राजधानी को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार कदम उठाएगी।
सैफ अली खान पर बीती रात मुंबई के बांद्रा इलाके में 12वीं मंजिल स्थित उनके फ्लैट में एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया जिससे उन्हें गंभीर चोट आई।
चिकित्सकों के अनुसार, अभिनेता की पीठ में फंसा चाकू निकालने के लिए सर्जरी की गई और अब वह खतरे से बाहर हैं।
फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मुंबई देश के बड़े शहरों में सबसे सुरक्षित है। यह सच है कि कभी-कभी कुछ घटनाएं होती हैं, और उन्हें गंभीरता से लिया जाना चाहिए। लेकिन यह कहना सही नहीं है कि ऐसी घटनाओं के कारण मुंबई असुरक्षित है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी टिप्पणियों से मुंबई की छवि खराब होती है। लेकिन, शहर को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार निश्चित रूप से प्रयास करेगी।’’
वह कंगना रनौत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘इमरजेंसी’ की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लेने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले सहित विपक्षी नेताओं ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर फडणवीस पर निशाना साधा और गृह मंत्री पद से उनके इस्तीफे की मांग की।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश
Follow us on your favorite platform: