महाराष्ट्र में एक करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त

महाराष्ट्र में एक करोड़ रुपये मूल्य के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त

  •  
  • Publish Date - November 23, 2022 / 08:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

ठाणे, 23 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने ठाणे जिले में एक टेम्पो से 1.08 करोड़ रुपये मूल्य के गुटखे समेत प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त किए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि जिस टेम्पो में उत्पादों को ले जाया जा रहा था, उसे जब्त कर लिया गया है। टेम्पो चालक को हिरासत में लिया जा चुका है।

एफडीए के संयुक्त आयुक्त सुरेश देशमुख ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी की ठाणे जिले में प्रतिबंधित गुटखा और अन्य तंबाकू उत्पादों की तस्करी की जा रही है, जिसपर कार्रवाई करते हुए कि एफडीए के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस कर्मियों ने मंगलवार को भिवंडी तालुका के अंतर्गत कावड़ गांव में जाल बिछाया। उन्होंने गांव से गुजरते एक टेम्पो को देखा और उसे रोक दिया।

देशमुख ने कहा कि वाहन की तलाशी के दौरान 1.08 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा और तंबाकू उत्पाद बरामद हुए।

महाराष्ट्र में गुटखे के उत्पादन, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध है।

भाषा जोहेब माधव

माधव