बारामती सीट से भाजपा की जीत संबंधी बावनकुले की टिप्पणी ‘कोरी बयानबाजी’: अजित पवार |

बारामती सीट से भाजपा की जीत संबंधी बावनकुले की टिप्पणी ‘कोरी बयानबाजी’: अजित पवार

बारामती सीट से भाजपा की जीत संबंधी बावनकुले की टिप्पणी ‘कोरी बयानबाजी’: अजित पवार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : September 8, 2022/8:03 pm IST

पुणे, आठ सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए और साल 2024 के चुनाव में बारामती सीट पर भाजपा की जीत से संबंधित उनकी हालिया टिप्पणी को “कोरी बयानबाजी” करार दिया।

पिछले महीने भाजपा की राज्य इकाई का अध्यक्ष बनने वाले बावनकुले ने मंगलवार को कहा था कि उनकी पार्टी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना अगले आम चुनाव में महाराष्ट्र की कुल 48 में से 45 सीट जीतेगी, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार का गढ़ कही जाने वाली बारामती सीट भी शामिल होगी।

बावनकुले की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए अजित पवार ने कहा, “ये महज कोरी बयानबाजी है। उन्हें (बावनकुले को) अभी नयी जिम्मेदारी दी गई है। उस व्यक्ति को वर्ष 2019 के राज्य विधानसभा चुनाव में टिकट देने से (भाजपा द्वारा) इनकार कर दिया गया था और उनकी पत्नी की उम्मीदवारी भी अंतिम समय में वापस ले ली गई थी। पार्टी में उनकी यह विश्वसनीयता है। क्या ऐसे लोगों को इस तरह के दावे करने चाहिए!”

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers