मुंबई में आठ अगस्त से वातानुकूलित ‘हो-हो’ बस सेवा शुरू करेगा बेस्ट |

मुंबई में आठ अगस्त से वातानुकूलित ‘हो-हो’ बस सेवा शुरू करेगा बेस्ट

मुंबई में आठ अगस्त से वातानुकूलित ‘हो-हो’ बस सेवा शुरू करेगा बेस्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : August 6, 2022/9:30 pm IST

मुंबई, छह अगस्त (भाषा) बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम ने मुंबई आने वाले पर्यटकों के लिए आठ अगस्त से नयी ‘हॉप ऑन-हॉप ऑफ’ (हो-हो) वातानुकूलित बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है।

बेस्ट की ओर से शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, यह दैनिक सेवा प्रतिष्ठित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से शुरू होगी और प्रति व्यक्ति 150 रुपये टिकट वाली बस हर घंटे सुबह नौ बजे से रात आठ बजे के बीच चलेगी।

रविवार को बेस्ट के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। बेस्ट ने कहा कि ‘हो-हो’ बस संग्रहालय, गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, बाबुलनाथ, पेडर रोड, हाजी अली, रेस कोर्स, धोबी घाट (महालक्ष्मी स्टेशन के पास) और रानी बाग से होकर जाएगी।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers