नागपुर, 10 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के बेटे और राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता सलिल देशमुख ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा ने ‘एंटीलिया’ आतंकी मामले में एनआईए द्वारा गिरफ्तारी से पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को बचाया और उनके पिता के खिलाफ आरोप लगाने के लिए उनका इस्तेमाल किया।
सलिल देशमुख ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि परमबीर सिंह उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों से भरा वाहन रखने और वाहन चालक की मौत के मास्टरमाइंड थे।
उन्होंने दावा किया कि जब सिंह की भूमिका के बारे में तत्कालीन महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार को पता चला तो उसने उन्हें निलंबित कर दिया था।
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को इन दोनों मामलों में परमबीर सिंह को गिरफ्तार करना था, जिन्होंने भाजपा के संरक्षण में शरण ली थी। सलिल ने आरोप लगाया कि उन्होंने भाजपा नेताओं के निर्देश पर अनिल देशमुख के खिलाफ आरोप लगाना शुरू कर दिया।
वह सिंह के ताजा आरोपों का जवाब दे रहे थे जिन्होंने दावा किया था कि गृह मंत्री के रूप में अनिल देशमुख ने उन पर कुछ भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने के लिए दबाव डाला था।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत