Maharashtra rural election result: पंचायत चुनावों में भाजपा-शिंदे ने फहराई पताका, ठाकरे गुट को बड़ा झटका

608 ग्राम पंचायतों पर हुए चुनाव में 416 के नतीजे आधिकारिक रूप से घोषित हो गए हैं। इनमें कांग्रेस को 53 और शिंदे गुट को 28 सीटें मिली हैं जबकि मात्र 20 ग्राम पंचायतों पर जीत दर्ज कर उद्धव ठाकरे गुट चौथे नंबर पर रहा है।

Maharashtra rural election result: पंचायत चुनावों में भाजपा-शिंदे ने फहराई पताका, ठाकरे गुट को बड़ा झटका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: September 20, 2022 4:57 pm IST

Maharashtra rural election result: मुंबई। महाराष्ट्र के ग्राम पंचायतों के चुनाव में उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। वहीं बीजेपी ने सबसे ज्यादा 125 ग्राम पंचायतों पर जीत दर्ज की। इसके बाद एनसीपी को 118 सीटों पर जीत हासिल हुई। 608 ग्राम पंचायतों पर हुए चुनाव में 416 के नतीजे आधिकारिक रूप से घोषित हो गए हैं। इनमें कांग्रेस को 53 और शिंदे गुट को 28 सीटें मिली हैं जबकि मात्र 20 ग्राम पंचायतों पर जीत दर्ज कर उद्धव ठाकरे गुट चौथे नंबर पर रहा है।

read more: कांग्रेस नेताओं ने नगर निगम की गाड़ी की हाइजेक, अतिक्रमण हटाने पहुंचा था नगर निगम

इधर बीजेपी के प्रदेश प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा कर रहे हैं कि बीजेपी ने 259 ग्राम पंचायतों पर जीत दर्ज की है जबकि शिंदे कैंप ने 40 पर। बावनकुले ने कहा कि बीजेपी समर्थित 259 उम्मीदवार सरपंच चुन लिए गए हैं। पूर्व मंत्री ने दावा किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के गुट द्वारा समर्थित 40 उम्मीदवार सरपंच चुने गए हैं।

 ⁠

उन्होंने यह भी कहा कि कुल मिलाकर, नवनिर्वाचित सरपंचों में से 50 प्रतिशत से अधिक शिंदे-बीजेपी गठबंधन के समर्थित उम्मीदवार हैं। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत चुनाव पार्टी चिह्नों पर नहीं लड़े जाते हैं और पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए चुनाव में उतारते हैं।

read more: गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रोमांस कर रहा था पति, अचानक आ धमकी पत्नी, दोनों मिले ऐसी हालत में, फिर….

महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि चुनाव में बीजेपी और उनके गुट के प्रदर्शन ने दिखा दिया है कि जनता का फैसला उनके पक्ष में है। उन्होंने कहा, यह सिर्फ शुरुआत है बीजेपी और हमारा गठबंधन पहले स्थान पर है। हम उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए यथासंभव कोशिश करेंगे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com