भाजपा का दक्षिण भारत में सफाया हो जाएगा, उत्तर में इसकी सीट संख्या आधी रह जाएगी : आदित्य

भाजपा का दक्षिण भारत में सफाया हो जाएगा, उत्तर में इसकी सीट संख्या आधी रह जाएगी : आदित्य

  •  
  • Publish Date - April 23, 2024 / 09:54 PM IST,
    Updated On - April 23, 2024 / 09:54 PM IST

पुणे, 23 अप्रैल (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि दक्षिण भारत में भाजपा का सफाया हो जाएगा और देश के उत्तरी हिस्सों में उसकी सीट संख्या आधी रह जाएगी।

उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पहले चरण का मतदान विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के लिए अच्छा रहा।

लोकसभा चुनाव में, पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था।

ठाकरे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दक्षिण में भाजपा का सफाया हो जाएगा और उत्तर में उसकी सीट संख्या आधी रह जाएगी।’’

वह मावल लोकसभा क्षेत्र के शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार संजोग पाटिल के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उनके साथ मौजूद रहे।

ठाकरे ने दावा किया कि भाजपा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और 39 विधायकों को उसके साथ शामिल होने या जेल जाने के लिए तैयार रहने को था।

ठाकरे ने कहा कि जब भाजपा को अपनी हार नजर आती है तो वह हिंदू-मुसलमान और जातीय समीकरण की बात करने लग जाती है।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष