लातूर (महाराष्ट्र), 28 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व विधायक बब्रुवान खंदोडे और प्रवक्ता गणेश हाके को पार्टी से निलंबित किए जाने के अपने आदेश को मंगलवार को वापस ले लिया।
महाराष्ट्र में पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी अनुशासन भंग करने के आरोप में दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
भाजपा की राज्य इकाई के सचिव मुकुंद कुलकर्णी ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इस फैसले को रद्द करने की घोषणा की।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने पार्टी की अनुशासन समिति को अपना स्पष्टीकरण सौंप दिया है जिसके बाद उनके निलंबन के आदेश को तत्काल रद्द कर दिया है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश