भाजपा को 200 से ज्यादा सीट नहीं मिलेगी: खरगे

भाजपा को 200 से ज्यादा सीट नहीं मिलेगी: खरगे

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 12:14 AM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 12:14 AM IST

(तस्वीरों के साथ)

मुंबई, 17 मई (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी राज्यों में नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ ‘खामोश लहर’ होने का दावा करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव में 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी, जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 300 से अधिक सीट जीतेगा।

मुंबई और महाराष्ट्र में अन्य जगहों पर कुल 13 लोकसभा सीट के लिए 20 मई को होने वाले मतदान से पहले यहां बीकेसी मैदान में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की एक रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि मोदी रोजगार सृजन और महंगाई पर काबू पाने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी का मकसद अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति को गरीब और पिछड़ा बनाए रखना है, न कि उन्हें आरक्षण देना।

खरगे ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ एक ‘‘खामोश लहर’’ है और इसीलिए प्रधानमंत्री डरे हुए हैं।

मोदी के पिछली कांग्रेस सरकारों द्वारा किए गए कार्यों पर सवाल उठाने पर खरगे ने कहा कि यह उनकी पार्टी के लोकतंत्र को संरक्षित करने के प्रयासों के कारण ही था कि मोदी प्रधानमंत्री बन सके। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन संविधान की रक्षा करेगा।

खरगे ने मोदी को ‘‘झूठों का सरदार’’ करार देते हुए कहा कि हर साल दो करोड़ रोजगार पैदा करने या किसानों की आय दोगुनी करने सहित उनके कोई भी वादे पूरे नहीं हुए हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी भारतीय लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं और देश को तानाशाही की ओर ले जा रहे हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने दावा किया, ‘‘मोदी की नीति है, यदि आप विरोधियों को हरा नहीं सकते, तो उन्हें गिरफ्तार कर लो।’’

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि मोदी महाराष्ट्र के प्रति द्वेष रखते हैं और आरोप लगाया कि वह मुंबई को ‘‘कंगाल’’ बनाना चाहते हैं और उद्योग व व्यवसायों को गुजरात ले जाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा को (ईर्ष्या के कारण) ‘‘पेट में दर्द’’ हो गया है कि मुसलमान राज्य में उद्धव ठाकरे और महा विकास आघाडी गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं, इसलिए अल्पसंख्यक समुदाय को घुसपैठिया करार दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री की इस टिप्पणी पर कि वह हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं करते हैं, ठाकरे ने कहा कि मुसलमानों को घुसपैठिया और देशद्रोही करार दिया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब लोग बेरोजगारी और महंगाई के बारे में बात करते हैं तो मोदी लोगों को मुसलमानों का डर दिखाते हैं।

ठाकरे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री लोगों को पाकिस्तान का डर दिखाते हैं, लेकिन चीन के बारे में बात नहीं करते।

इस मौके पर राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र जानता है कि मुश्किल वक्त में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने मोदी की मदद की थी, लेकिन प्रधानमंत्री अब यह भूल गए हैं।

प्रधानमंत्री के ‘भटकती आत्मा’ वाले तंज पर पलटवार करते हुए पवार ने कहा कि ‘‘यह भटकती आत्मा’’ मोदी को सत्ता से बाहर करने के लिए सब कुछ करेगी।

रैली में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के वीडियो संदेश चलाए गए। दोनों नेताओं ने लोगों से संविधान और लोकतंत्र बचाने की अपील की।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

देवेंद्र