नागपुर (महाराष्ट्र), 15 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर में पुरानी रंजिश के चलते शनिवार दोपहर एक भाजपा कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वृंदावन नगर के साहू मोहल्ला निवासी और भाजपा वार्ड अध्यक्ष सचिन उर्फ सोनू ओमप्रकाश साहू (40) अपने बेटे का पहला जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, कबाड़ बेचने का व्यवसाय करने वाले साहू जन्मदिन की पार्टी के लिए समोसे का ऑर्डर देकर घर लौट रहे थे, तभी यशोधरा नगर इलाके के ईट भट्टा चौक पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया।
अधिकारी ने बताया कि उनमें से दो लोगों ने सचिन को कई बार चाकू मारा और फिर चारों मौके से फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
मृतक के परिवार के सदस्यों के अनुसार, सचिन का गणेश उत्सव के दौरान इलाके में रहने वाले एक अन्य परिवार के साथ विवाद हुआ था और बाद में उस परिवार के लोगों ने उनके (सचिन) घर पर हमला किया था।
परिवार ने आरोप लगाया कि तब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी।
भाषा शफीक माधव
माधव