बीएमसी ने समुद्र में ऊंची लहरे उठने की संभावना जताई, लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी

बीएमसी ने समुद्र में ऊंची लहरे उठने की संभावना जताई, लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी

बीएमसी ने समुद्र में ऊंची लहरे उठने की संभावना जताई, लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी
Modified Date: December 3, 2025 / 10:40 pm IST
Published Date: December 3, 2025 10:40 pm IST

मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने चार से सात दिसंबर के बीच 4.5 मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठने के मद्देनजर नागरिकों को समुद्र तट पर जाने से बचने की सलह दी। बीएमसी द्वारा बुधवार इस संबंध में एक परामर्श जारी किया गया।

नगर निकाय के आपदा प्रबंधन विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छह दिसंबर को रात 12.39 बजे 5.03 मीटर ऊंची लहरें उठने के साथ ज्वार आने की संभावना है।

बीएमसी ने कहा कि छह दिसंबर को डॉ. बी.आर. आंबेडकर की पुण्यतिथि पर चैत्य भूमि और शिवाजी पार्क जाने वालों को समुद्र तट के पास सावधानी बरतनी चाहिए।

 ⁠

हर साल हजारों लोग मध्य मुंबई स्थित चैत्य भूमि पर एकत्र होते हैं, जहां 1956 में आंबेडकर का अंतिम संस्कार किया गया था।

भाषा

राखी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में