पुणे में नाव पलटने से डूबे पांच लोगों के शव मिले, एक की खोज जारी

पुणे में नाव पलटने से डूबे पांच लोगों के शव मिले, एक की खोज जारी

  •  
  • Publish Date - May 23, 2024 / 11:40 AM IST,
    Updated On - May 23, 2024 / 11:40 AM IST

पुणे, 23 मई (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में उजनी बांध के पास एक नौका के पलट जाने से डूब गए छह लोगों में से पांच के शव बृहस्पतिवार सुबह निकाल लिये गये‍। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को तेज हवा और बारिश के दौरान कुगाव से कलाशी गांव की ओर जा रही नाव दुर्घटना का शिकार हो गई थी। नाव में कुल सात लोग सवार थे।

इंदापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ”हमने पांच शव निकाल लिए हैं जो दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चों के हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ) और स्थानीय प्रशासन की एक टीम छठे लापता व्यक्ति को ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है।”

उन्होंने कहा कि सहायक पुलिस निरीक्षक स्तर का एक अधिकारी भी नाव पर सवार सात लोगों में शामिल था जो घटना के बाद तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया था।

भाषा वैभव

वैभव