पुणे, चार फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के एक गांव में 13 वर्षीय लड़के ने कथित तौर पर एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर से रिवॉल्वर और गोलियां चुराकर हवा में गोलियां चलाईं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
गोलीबारी एक फरवरी को कोल्हापुर के करवीर तालुका के उजलवाड़ी गांव में हुई थी।
पुलिस के अनुसार, लड़के की मां सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के आवास पर घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी।
गोकुल शिरगांव थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘शुक्रवार को, लड़के की मां उसे काम पर ले गई और सफाई में मदद करने के लिए कहा। किशोर को एक दराज में एक रिवॉल्वर और कुछ गोलियां मिलीं और उसने यह सोचकर हथियार चुरा लिया कि वह खिलौने वाली पिस्तौल है।’
उन्होंने कहा कि अगले दिन, लड़का अपने दोस्त के साथ गांव के पास एक खाली स्थान पर गया और हवा में गोलियां चलाईं।
उन्होंने कहा कि पूर्व पुलिसकर्मी को जब हथियार गायब होने का एहसास हुआ तो उन्होंने शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चला कि लड़के ने बंदूक चुरा ली थी और उसने हवा में 20 गोलियां चलाईं।
उन्होंने कहा, ‘हमें घटनास्थल पर 20 खाली कारतूस और दो गोलियां मिलीं।’ उन्होंने कहा कि भारतीय न्याय संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)