ईंट भट्टा मालिक और उसके बेटे पर आदिवासी व्यक्ति से मारपीट और नाबालिग से काम कराने का आरोप
ईंट भट्टा मालिक और उसके बेटे पर आदिवासी व्यक्ति से मारपीट और नाबालिग से काम कराने का आरोप
पालघर, 13 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक ईंट भट्टा मालिक और उसके बेटे पर एक आदिवासी मजदूर के साथ मारपीट करने और उसकी नाबालिग बेटी से जबरन मजदूरी करवाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पालघर जिले के वाडा तालुका निवासी आदिवासी व्यक्ति को नवंबर 2024 से मई 2025 के बीच ठाणे जिले में अपने ईंट भट्टे पर काम पर रखा था। इसके लिए उन्होंने पीड़ित को 45,000 रुपये दिए, लेकिन कोई कानूनी अनुबंध नहीं किया गया था।
पुलिस के अनुसार, काम के तरीके से असंतुष्ट होकर आरोपियों ने मजदूर के साथ कथित रूप से मारपीट की और उसे अपशब्द भी कहे। इसके अलावा उन्होंने उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी से ईंट भट्टे पर जबरन काम करवाया।
यह मामला तब सामने आया जब रविवार को कुछ आदिवासी कल्याण कार्यकर्ताओं ने वाडा क्षेत्र का दौरा किया।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर सोमवार को ईंट भट्टा मालिक और उसके बेटे के खिलाफ बंधुआ श्रम प्रणाली (उन्मूलन) अधिनियम, बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम, और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
ईंट भट्टा मालिक और उसका बेटा ठाणे जिले के पड़घा के निवासी हैं।
भाषा मनीषा वैभव
वैभव

Facebook



