मुंबई में यशराज फिल्म्स के स्टूडियो पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर
मुंबई में यशराज फिल्म्स के स्टूडियो पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर
मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर बुधवार को मुंबई के अंधेरी उपनगर स्थित यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) स्टूडियो पहुंचे।
प्रधानमंत्री स्टार्मर के इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करना और ब्रिटिश तथा भारतीय फिल्म उद्योगों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना है।
लंदन से आज मुंबई पहुंचे स्टार्मर भारी पुलिस सुरक्षा के बीच वाईआरएफ स्टूडियो पहुंचे।
वाईआरएफ फिल्म स्टूडियों में उनका यह दौरा संयुक्त फिल्म परियोजनाओं और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों सहित रचनात्मक साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के दौरे से पहले स्टूडियों के आसपास के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी।
स्टार्मर का यह दौरा भारत-ब्रिटेन के राजनयिक और सांस्कृतिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो फिल्म, खेल और वाणिज्य को एक ही रणनीतिक लक्ष्य के तहत जोड़ता है।
स्टार्मर बाद में दक्षिण मुंबई के कूपरेज फुटबॉल मैदान में इंग्लिश प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित एक फुटबॉल शोकेस कार्यक्रम में भी भाग ले सकते हैं।
यह कार्यक्रम खेल कूटनीति को बढ़ावा देने और फुटबॉल के क्षेत्र में ब्रिटेन और भारत के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए डिजाइन किया गया है। इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी माइकल ओवेन के भी स्थानीय फुटबॉल प्रेमियों और युवा खिलाड़ियों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।
भाषा सुमित वैभव
वैभव

Facebook



