पालघर जिले में 12 लाख रुपये मूल्य का चरस जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

पालघर जिले में 12 लाख रुपये मूल्य का चरस जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

पालघर जिले में 12 लाख रुपये मूल्य का चरस जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 7, 2025 / 12:03 pm IST
Published Date: November 7, 2025 12:03 pm IST

पालघर, सात नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 12 लाख रुपये मूल्य की हशीश (चरस) जब्त की है और इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह करीब चार बजे चिखला समुद्र तट के पास मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम साइमन जेट्या वाल्वी बताया है।

दोपहिया वाहन की तलाशी में 600 ग्राम हशीश बरामद हुई। जब्त की गई हशीश की कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।

 ⁠

घोलवड पुलिस थाने में व्यक्ति के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पालघर के पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने कहा, ‘यह अभियान पालघर जिले में अवैध मादक पदार्थ के नेटवर्क को ध्वस्त करने के हमारे निरंतर प्रयास को दर्शाता है। सभी थाना प्रभारियों और स्थानीय अपराध शाखा को मादक पदार्थों के व्यापार और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिया गया है।’

देशमुख ने बताया कि जिला पुलिस सामावर्ती एवं तटीय क्षेत्रों पर कड़ी नजर रख रही है। इन क्षेत्रों का इस्तेमाल अक्सर मादक पदार्थों की आवाजाही के लिए पारगमन बिंदु के रूप में किया जाता है।

भाषा प्रचेता शोभना

शोभना


लेखक के बारे में