डोंबिवली में रसायन कारखाना विस्फोट: एक और शव मिलने से मृतक संख्या बढ़कर 10 हुई

डोंबिवली में रसायन कारखाना विस्फोट: एक और शव मिलने से मृतक संख्या बढ़कर 10 हुई

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 06:47 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 06:47 PM IST

ठाणे, 25 मई (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोंबिवली में रसायन कारखाना में हुए विस्फोट में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर दस हो गई, जब बचाव दल ने घटनास्थल से मलबा हटाते समय एक और शव बरामद किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

कल्याण के तहसीलदार सचिन शेजल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘बचाव और राहत दल को मलबा हटाते समय एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।’

डोंबिवली में एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम के फेज 2 स्थित अमुदन केमिकल्स में बॉयलर विस्फोट और उसके परिणामस्वरूप लगी आग में बृहस्पतिवार को नौ लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया था कि विस्फोट इतना भीषण था कि इससे मकानों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और आसपास की कार, सड़कें और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए।

इससे पहले शनिवार को ठाणे जिले की एक अदालत ने रसायन कारखाना के मालिक मलय मेहता (38) को 29 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था।

अपराध शाखा की उल्हासनगर इकाई ने जांच अपने हाथ में ले ली है।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप