मुख्यमंत्री नायडू ने कुप्पम में 2,203 करोड़ रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं की नींव रखी

मुख्यमंत्री नायडू ने कुप्पम में 2,203 करोड़ रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं की नींव रखी

  •  
  • Publish Date - November 8, 2025 / 07:58 PM IST,
    Updated On - November 8, 2025 / 07:58 PM IST

अमरावती, आठ नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को यहां कुप्पम में 2,203 करोड़ रुपये के निवेश वाली सात परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

चित्तूर जिले के कुप्पम का प्रतिनिधित्व करने वाले नायडू ने अपने कैंप कार्यालय से इसकी आधारशिला रखी।

ये परियोजनाएं हिंडाल्को, श्रीजा डेयरी, एएस इंटरनेशनल, एसवीएफ सोया, मदर डेयरी, ई-रॉयस ईवी और एएलईएपी वुमेन्स पार्क सहित कई कंपनियों द्वारा स्थापित की जा रही हैं।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कुप्पम में सात उद्योगों की आधारशिला रखी, जिसमें 2,203 करोड़ रुपये का निवेश होगा।’

राज्य सरकार ने इन परियोजनाओं के लिए 241 एकड़ भूमि आवंटित की है, जिसमें डेयरी, लैपटॉप, मोबाइल उपकरण, खाना पकाने का तेल, खाद्य प्रसंस्करण और इलेक्ट्रिक वाहन जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप