बड़े होने पर भी बच्चों को आज्ञाकारी होना चाहिए: जमीन सौदा संबंधी पवार की प्रतिक्रिया पर नारायण राणे

बड़े होने पर भी बच्चों को आज्ञाकारी होना चाहिए: जमीन सौदा संबंधी पवार की प्रतिक्रिया पर नारायण राणे

बड़े होने पर भी बच्चों को आज्ञाकारी होना चाहिए: जमीन सौदा संबंधी पवार की प्रतिक्रिया पर नारायण राणे
Modified Date: November 8, 2025 / 03:13 pm IST
Published Date: November 8, 2025 3:13 pm IST

मुंबई, आठ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ से जुड़े विवादास्पद भूमि सौदे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता की प्रतिक्रिया ने उनके पुराने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को उन पर निशाना साधने का एक नया मौका दे दिया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राकांपा सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन के घटक हैं।

अजित पवार ने कहा था, ‘‘जब आपके बच्चे बड़े हो जाते हैं, तो वे अपना काम खुद करते हैं।’’

 ⁠

भाजपा सांसद नारायण राणे ने शनिवार को चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘बच्चे बड़े हो सकते हैं लेकिन उन्हें आज्ञाकारी होना चाहिए। मैं इसके बारे में और क्या कह सकता हूं?’’

पूर्व में अजित पवार के मुखर आलोचक रहे राणे ने इस मुद्दे पर और कोई टिप्पणी करने से परहेज कर दिया।

महाराष्ट्र के मंत्री एवं भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा है कि अजित पवार के ‘‘व्यस्त कार्यक्रम’’ के कारण इस विवाद पर उनकी प्रतिक्रिया में शायद देरी हुई है।

विखे पाटिल ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर अजित पवार ने पुणे जमीन विवाद की भनक लगते ही तुरंत कार्रवाई की होती, तो शायद यह स्थिति पैदा नहीं होती लेकिन उनके व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए कभी-कभी कुछ फैसले स्वत: हो जाते हैं।’’

कांग्रेस के पूर्व नेता विखे पाटिल और पवार परिवार पश्चिमी महाराष्ट्र में दशकों से राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहे हैं।

यह विवाद पुणे के मुंधवा क्षेत्र में 40 एकड़ सरकारी भूमि की कथित अवैध बिक्री से संबंधित है, जिसकी कीमत कथित तौर पर लगभग 1,800 करोड़ रुपये है। विपक्षी नेताओं का दावा है कि इसे पार्थ से जुड़ी एक कंपनी ने केवल 300 करोड़ रुपये में खरीदा था और इसके लिए स्टांप शुल्क नहीं दिया गया था।

कंपनी के एक साझेदार और एक सरकारी अधिकारी समेत तीन लोगों के खिलाफ सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई, लेकिन अजित पवार ने इस लेन-देन से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया।

उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ महीने पहले इस मामले के बारे में पता चला था और उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि वह किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में