निकाय चुनाव: महाराष्ट्र के निर्वाचन आयुक्त वाघमारे ने पर्याप्त कर्मियों की आवश्यकता पर बल दिया
निकाय चुनाव: महाराष्ट्र के निर्वाचन आयुक्त वाघमारे ने पर्याप्त कर्मियों की आवश्यकता पर बल दिया
मुंबई, 16 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बृहस्पतिवार को स्थानीय निकाय चुनावों के लिए पर्याप्त कर्मियों की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार इसे प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए वाघमारे ने मुख्य सचिव राजेश कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।
वाघमारे ने कहा कि निर्वाचन अधिकारियों, सहायक निर्वाचन अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों की उपलब्धता महत्वपूर्ण है।
उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग में रिक्तियों पर भी प्रकाश डाला तथा विभागों से आवश्यक मानव संसाधन उपलब्ध कराने को कहा।
उन्होंने पुलिस को त्वरित प्रतिक्रिया दल, जांच चौकियां और शिकायत निवारण केन्द्र स्थापित करने सहित निवारक उपाय करने, चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने और आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव राजेश कुमार ने आवश्यक कर्मी उपलब्ध कराने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
सचिव सुरेश काकानी ने बताया कि राज्य के सभी 29 नगर निगमों, 246 नगर पालिका परिषदों, 42 नगर परिषदों, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों में वार्ड, आरक्षण और मतदाता सूचियों को अंतिम रूप देने सहित तैयारियां चल रही हैं।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
नरेश

Facebook



