मुख्यमंत्री शिंदे ने केशवराव भोसले नाट्यगृह के पुनर्निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा की

मुख्यमंत्री शिंदे ने केशवराव भोसले नाट्यगृह के पुनर्निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - August 10, 2024 / 10:10 PM IST,
    Updated On - August 10, 2024 / 10:10 PM IST

कोल्हापुर, 10 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कोल्हापुर में 109 साल पुराने केशवराव भोसले नाट्यगृह के पुनर्निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा की। यह नाट्यगृह आठ अगस्त की रात को आग लग जाने से जलकर खाक हो गया था।

शिंदे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा, ‘आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है। मुझे बताया गया है कि बीमा ‘कवर’ पांच करोड़ रुपये का है। कोल्हापुर के कलाकार और लोग चाहते हैं कि थिएटर को उसी तरह से फिर से बनाया जाए जैसा वह था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि हमारी सरकार लोगों की भावनाओं का सम्मान करती है, इसलिए मैं नाट्यगृह को युद्ध स्तर पर फिर से बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये देने की घोषणा करता हूं। नाट्यगृह के पुनर्निर्माण का अनुमान 25 करोड़ रुपये है।’

केशवराव भोसले नाट्यगृह का निर्माण 1915 में छत्रपति शाहू महाराज के प्रयासों से बनाया गया था, जिन्होंने 1884 से 1922 के बीच कोल्हापुर रियासत पर शासन किया था और वे सामाजिक सुधारों के लिए जाने जाते हैं।

दिवंगत गायक-अभिनेता केशवराव भोसले के नाम पर बना यह ऑडिटोरियम खासबाग क्षेत्र में स्थित था और इसका प्रबंधन कोल्हापुर नगर निगम (केएमसी) द्वारा किया जाता था।

आग बृहस्पतिवार करीब पौने दस बजे लगी थी।

भाषा

योगेश रंजन

रंजन