महायुति सरकार कृषि ऋण माफी और रोजगार को लेकर वादे पूरे करने में विफल रही: कांग्रेस

महायुति सरकार कृषि ऋण माफी और रोजगार को लेकर वादे पूरे करने में विफल रही: कांग्रेस

महायुति सरकार कृषि ऋण माफी और रोजगार को लेकर वादे पूरे करने में विफल रही: कांग्रेस
Modified Date: December 4, 2025 / 05:04 pm IST
Published Date: December 4, 2025 5:04 pm IST

मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने बृहस्पतिवार को महायुति सरकार पर कृषि ऋण माफी और रोजगार जैसे मुद्दों पर अपने वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।

महायुति सरकार को शुक्रवार को महाराष्ट्र की बागडोर संभाले हुए एक वर्ष पूरा हो जाएगा।

सपकाल ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में गंभीर अनियमित्ताओं के आरोप लगाए और निर्वाचन आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

 ⁠

महायुति सरकार में शामिल भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना ने नवंबर 2024 में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 235 सीट पर जीत दर्ज की थी। देवेंद्र फडणवीस ने पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

सपकाल ने दावा किया कि सरकार ने महिलाओं को वित्तीय सहायता, कृषि ऋण माफ करने और युवाओं को रोजगार देने जैसे अपने वादे पूरे नहीं किये हैं।

सपकाल ने महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाया है कि वह मई और अक्टूबर के बीच भारी बारिश से प्रभावित हुए किसानों की मदद करने में भी विफल रही है।

उन्होंने कहा कि कई जिलों में फसलें और कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई फिर भी राज्य सरकार द्वारा घोषित 33,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि राज्य सरकार ने वित्तीय सहायता के लिए केंद्र को प्रस्ताव नहीं भेजा था इसलिए उसे धनराशि नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया, ‘इससे पता चलता है कि किसानों की मदद करने का कोई इरादा नहीं है।’

भाषा

प्रचेता पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में