एमवीए में कांग्रेस के सहयोगियों ने राहुल गांधी के वोट हेरफेर के आरोप का समर्थन किया

एमवीए में कांग्रेस के सहयोगियों ने राहुल गांधी के वोट हेरफेर के आरोप का समर्थन किया

एमवीए में कांग्रेस के सहयोगियों ने राहुल गांधी के वोट हेरफेर के आरोप का समर्थन किया
Modified Date: November 5, 2025 / 07:42 pm IST
Published Date: November 5, 2025 7:42 pm IST

मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद पवार) और शिवसेना (उबाठा) ने बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का समर्थन किया, जिन्होंने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाया है कि उसने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 2024 का हरियाणा विधानसभा चुनाव जीतने में मदद की।

बारामती से सांसद एवं राकांपा (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और शिवसेना (उबाठा) के विधायक आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधने के लिए राहुल गांधी की एक प्रस्तुति का हवाला दिया। दोनों दल महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) में कांग्रेस के सहयोगी हैं।

सुले ने कहा कि गांधी ने ‘मतदाता सूची में अनियमितता का चौंकाने वाला ब्योरा’ पेश किया है। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि यह ‘खुलासा’ आंकड़ों पर आधारित है और पत्रकारों को भी इसे स्वयं सत्यापित करना चाहिए।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘निर्वाचन आयोग मतदाता सूची और मतदान में डुप्लिकेट प्रविष्टि कैसे रोकेगा? हरियाणा की मतदाता सूची में एक अनिवासी भी मतदाता के रूप में दर्ज है।’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चुनाव ‘‘चोरी’’ किया गया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सांठगांठ करके ‘‘वोट चोरी’’ करवाई है।

राकांपा (शरद चंद्र पवार) नेता सुले ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग को मतदाता सूची में ‘सुधार’ किए बिना स्थानीय निकाय चुनाव कराने की क्या जरूरत है।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘उन्नत तकनीक के कारण, मतदाता सूची को एक महीने में ठीक किया जा सकता था और जनवरी 2026 में चुनाव कराए जा सकते थे। इतनी जल्दी क्या थी?’’

महाराष्ट्र के निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने मंगलवार को बताया कि राज्य में 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के लिए दो दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी।

सुले ने कहा कि उनकी स्थानीय इकाइयां तय करेंगी कि राकांपा (शरद चंद्र पवार) स्थानीय चुनाव अपने दम पर लड़ेगी या गठबंधन में।

शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि गांधी द्वारा उठाया गया मुद्दा दलगत राजनीति से संबंधित नहीं है, बल्कि ‘‘प्रत्येक भारतीय के वोट का मूल्य’’ है।

ठाकरे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एक बार फिर, राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग की उस धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है जो वोट की चोरी के जरिये भाजपा को राज्यों पर कब्जा करने में मदद करती है। दुनिया देख रही है कि कैसे हमारे चुनाव अब स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं रहे… सबूतों के साथ।’’

उन्होंने कहा कि हर नागरिक को, चाहे उसकी राजनीतिक विचारधारा कुछ भी हो, गांधी के प्रस्तुतिकरण को देखना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया, ‘यह आपके वोट की कीमत के बारे में है, जो शून्य हो जाती है क्योंकि निर्वाचन आयोग एक राजनीतिक दल को मतदाता सूची में फर्जी मतदाता शामिल कराने देता है।’’

ठाकरे ने कहा कि शिवसेना (उबाठा) ने पहले महाराष्ट्र में ‘मतदाता सूची में हेराफेरी’ का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा, ‘कुछ ही दिन पहले, हमने वर्ली और महाराष्ट्र के अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया था। हमने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए, लेकिन निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई नहीं की।’

वर्ली विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि हरियाणा चुनाव में फर्जी मतदाताओं को जोड़कर और राज्य के असली लोगों को निष्पक्ष आवाज न देकर वोट चुराए गए। ठाकरे ने कहा, ‘यह लड़ाई पूरे भारत में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए है – लोकतंत्र और हमारे संविधान के लिए है।’

राहुल गांधी ने नयी दिल्ली में अपनी प्रस्तुति के दौरान हरियाणा में कथित ‘‘वोट चोरी’’ को लेकर कुछ उदाहरण दिए। उन्होंने दावा किया कि ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल करके राज्य में 10 बूथ पर ‘‘सीमा और स्वीटी’’ जैसे 22 अलग-अलग नाम से फर्जी मतदाता बनाए गए थे।

भाषा अमित वैभव

वैभव


लेखक के बारे में